उदित वाणी जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मुक्ता देवी (70 वर्ष) की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मंगलवार को आग तापने के दौरान झुलस गई थीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
एमजीएम अस्पताल में भर्ती के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और बुधवार सुबह तड़के 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार, मुक्ता देवी अपने पति अजीत कुंभकार की मृत्यु के बाद से उदास रहने लगी थीं। उनके पति की मौत 9 महीने पहले हो चुकी थी। मुक्ता देवी के पांच बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।