उदित वाणी जमशेदपुर : अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते है तो आईआरसीटीसी की ओर से एक बेहतरीन टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है. रेलवे की ओर से स्वदेश दर्शन नाम से एक पैकेज की शुरुआत की गई है जिसमें यात्रियों को वैष्णो देवी के अलावा अमृतसर के भी दर्शन कराएं जाएगें. इस पैकेज की कीमत 12,330 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू की गई है. जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर युवराज मिंज और चीफ सुपरवाइजर मुकेश प्रसाद ने बताया कि 7 अक्टूबर 2022 से इस यात्रा की शुरुआत की जाएगी जिसमें वैष्णो देवी और अमृतसर के दर्शन कराए जाएंगे. अमृतसर में यात्रियों को गोल्डन टैंपल, जंलियावाला बाग और बाघा बॉडर भी घुमाया जाएगा. यह यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. इसकी शुरुआती कीमत 12,330 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा स्टैंडर्ड के लिए 14,060 प्रति व्यक्ति और कंफर्ट के लिए 28,362 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. बजट यानी 12,330 रुपये में यात्रियों को स्लिपर क्लास में खाने-पीने की व्यवस्था होगी और इसके अलावा रहने के लिए डोरमेट्री रूम उपलब्ध कराएं जाएंगे. वहीं स्टैंडर्ड पैकेज में स्लिपर क्लास में यात्रा और होटल में रूप उपलब्ध कराएं जाएंगे जबकि कंफर्ट के लिए थर्ड एसी में यात्रा और थ्री स्टार होटल में रहने की व्यवस्था की जाएगी. सभी पैकेज में तीन टाइम का खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा सभी कोच में सेक्योरिटी गार्ड और मेडिकल टीम भी रहेगी. यात्रियों के लिए इंश्योरेंस की भी सुविधा है. यात्री इस ट्रेन के लिए रांची, धनबाद, कुल्टी या जसीडीह से यात्रा कर सकते है. इस ट्रेन में 13 स्लीपर कोच और 2 थर्ड एसी कोच रहेंगे. इसके लिए 8595937902 पर 24*7 व्हाट्सएप या फोन पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।