the_ad id="18180"]
उदितवाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई में होमकमिंग 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें एक्सएलआरआई के विभिन्न बैच के करीब 200 से अधिकविद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
एक्सएलआरआई के सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के बदले स्वरूप को देखा, पुरानी यादों कोताजा किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की. कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
पैनल डिस्कशनके जरिये सभी विद्यार्थियों ने जहां अपनी बौद्धिकता व आइक्यू का परिचय दिया वहीं उन्होंने डांस, गाना, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने केसाथ ही नाटक के माध्यम से अपनी कला का भी बेहतर प्रदर्शन किया. इधर, शनिवार की शाम एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में एकसम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें संस्थान के 10 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अलग-अलग 6 केटेगरी में सम्मानित कियागया. इस अवसर पर डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि किसी भी संस्थान के एल्यूमिनाइ उसके ब्रांड अंबेसेडर होते हैं.
वहीं, एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष राणावीर सिन्हा ने कहा कि यह समारोह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए ऑस्कर की तरह है. इसअवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने संस्थान में बिताये अपने दिनों को याद करते हुए कई रोचक बातें कही.
होमकामिंग में देश-विदेश में बड़े-बड़े पदों पर आसीन संस्थान के पूर्व छात्रों को एलुमिनस अवार्ड दिया गया. अवार्ड पाने वालों में देश केउप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री समेत हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार चौधरी जैसे दिग्गजशामिल रहे.
संस्थान परिसर में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय होमकिमंग में पहले दिन 10 पूर्व छात्रों को उनके योगदान के लिए सम्मानित कियागया. इस अवसर पर 1986 बैच के बिजनेस मैनेजमेंट के छात्र रहे उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री ने कहा कि जमशेदपुर काउनकी जिंदगी में खास योगदान रहा.
कहा कि स्नातक करने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे कॅरियर किस क्षेत्र में बनाएंगे। इसबीच एक्सएलआरआई आना हुआ. आज यह मुकाम हासिल हुआ। कहा कि जमशेदपुर में दिल में बसा हुआ है। उन्होंने एलुमिनस अवार्डके ल ए एक्सएलआरआई के उन शिक्षकों को भी धन्यवाद किया, जिन्होंने 86 बैच में परीक्षा के दौरान उनके नंबर काटे थे.
कहा किउनके नंबर काटने के कारण ही आज अपने में सुधार लाकर इस मुकाम तक पुहंचे हैं. होमकिमंग के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों नेरंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।