उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आज बंगाल के बड़ा बाजार (पुरुलिया) में आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर संस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह
समारोह के दौरान कई प्रमुख व्यक्तियों ने अपने संबोधन से समारोह को खास बना दिया। इस मौके पर सुदेश रावत, समरेश, नर्मदा, सुब्रतो मिश्रा, चक्रधर मुखर्जी, मनोरंजन महतो सहित अन्य पूर्व छात्र उपस्थित थे। संस्थान के उप निदेशक सुजय कुमार ने जयेश, जयश्री, मनोरमा और अभिजीत को सम्मानित किया।
पूजा अर्चना
सम्मेलन के बाद सभी ने हाथी खेड़ा मंदिर में पूजा अर्चना की, जहां संस्थान की समृद्धि और पूर्व छात्रों की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।