the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के मानगो कैंपस में कॉलेज मंगलवार को शिक्षा संकाय द्वारा एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी करीम सिटी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. परवीन उस्मानी एवं सह प्रभारी प्रो. नुसरत बेगम थीं. कॉलेज के प्रचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज के दिशा निर्देशन हुए कार्यक्रम में क्विज, वाद-विवाद और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें करीम सिटी कॉलेज में पढ़ चुके और अध्ययनरत बीएड एवं डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सबसे पहले क्विज प्रतियोगिता हुई. इसके बाद वाद विवाद प्रारंभ हुआ, जिसका विषय था उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति था. कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में कॉलेज के पूर्व व्याख्याता प्रो. शिबानूर रहमान और व्याख्याता डॉ. रम्भा कुमारी शामिल रहीं. क्विज के विजेता डीएलएड सत्र 2019-2021 के विद्यार्थी हिबा अख्तर और प्रीतम कुमार रह.डिबेट के विजेता बीएड के पूर्व विद्यार्थी सदफ नसीम और निखिल तिवारी रहे. उपविजेता गुरु चरण गोप और सदफ नसीम रहे और सोलो सॉन्ग के विजेता मरिया अफसर, उप विजेता बीएड की छात्रा मिताली और तीसरे स्थान पर बीएड की छात्रा निखत बेगम और डीएलएड के छात्र प्रीतम रहे. कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज एवं शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्षा डॉक्टर सुचेता भुइयां ने विचार व्यक्त किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<