उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेंस जमशेदपुर के परिसर में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय की राजनीतिक विभागाध्यक्ष डॉ वीना प्रियदर्शी और बटालियन से आए दिलीप लोहरा उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की राजनीतिक विभाग के विभागाध्यक्ष वीणा प्रियदर्शी, दिलीप लोहरा और शिक्षक-शिक्षिकाएं ने कारगिल दिवस में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं कारगिल में हुए शहीदों भारत देश को जीत हासिल करने की नाटक प्रस्तुत की. डॉ वीण प्रियदर्शी ने छात्रों को 1999 में कारगिल की लड़ाई की जानकारी देते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए आर्मी के साथ साथ हमें भी अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाना चाहिए.
बटालियन से आए दिलीप लोहरा ने भी कारगिल दिवस को विस्तार करते हुए शहीदों को याद किया. कारगिल दिवस को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेषकर एनसीसी की सीटीओ दीपिका कुजूर, सीनियर कैडेट काजल कुमारी, पिंकी कुमारी, कृष्णा राना का अहम योगदान रहा. इस मौके पर डोरिस, डॉ केके कमलेंन्दु, डॉ अपराजिता सिंह, इंदु सिन्हा, प्रीति सिंह, प्रेमलता पुष्प, प्रियंका भगत, डॉ श्वेता बागड़े, राकेश पांडे, माधवी झा, सरिता कुमारी समेत एनसीसी के एक्स कैडेट प्रथम वर्ष, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कैडेट्स उपस्थित थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।