उदित वाणी, जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स एजेंसी नियुक्ति का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है, शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड की अर्जी पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाईकोर्ट में अर्जी देकर टेंडर आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया था. एमजीएम अस्पताल में पारा मेडिकल कर्मचारियों के टेंडर के खिलाफ शिवा एजेंसी ने राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय में पत्र दिया था.
इस पर राज्य के अपर सचिव ने उपायुक्त को जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. शिवा एजेंसी के सुपरवाइजर ने बताया कि एजेंसी को टेंडर देने के खिलाफ पत्र दिया गया था, क्योंकि एजेंसी को टेंडर समिति के सदस्यों ने अयोग्य घोषित कर दिया था. जानकारी के अनुसार एमजीएम अस्पताल में नवंबर 2021 में करीब चार सौ पारा मेडिकल कर्मचारियों की आउटसोर्स से बहाली का टेंडर निकला था, जिसमें आधा दर्जन एजेंसियों ने भाग लिया, लेकिन अस्पताल की टेंडर समिति ने दो एजेंसी को अयोग्य घोषित कर दिया था, जबकि एक एजेंसी अस्पताल में पहले से काम कर रही थी.
एजेंसी के अनुसार हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. फिलहाल पुरानी एंजेंसी से ही काम लिया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।