उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला के जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि झारखंड में इस साल 15 जनवरी रविवार को मकर संक्रांति पर्व की छुट्टी घोषित है लेकिन सरायकेला शिक्षक संघ के तमाम सदस्यों ने शिक्षा सचिव से वार्ता कर उन्हें एक पत्र सौंपा था जिसमें बताया गया था कि सरायकेला जिल में मकर संक्रांति का पर्व टुसू पर्व के नाम से बहुत ही भव्य रूप में मनाया जाता है जिसमें छात्रों का स्कूल आना लगभग नहीं होता है और स्कूल की छुट्टी नहीं रहने से अभिभावकों को भी परेशानी होती है जिसकी शिकायत स्कूल शिक्षकों को मिलती है इसलिए 16 जनवरी को छात्रों को छुट्टी दे दी जाए जिसके बाद शिक्षा सचिव के द्वारा आगामी 16 जनवरी सोमवार को जिले के तमाम स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं वहीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के कार्यालय निर्धारित समय पर खुलेंगे और सभी पदाधिकारी और कर्मचारी अपना दिन भर का काम संपन्न करेंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।