उदित वाणी, जमशेदपुर: कपाली स्थित अल कबीर पॉलिटेनिक कॉलेज के प्राचार्य को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से प्राचार्य पद के लिए अपनी योग्यता साबित करने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस भेजा गया है.
नोटिस में कहा गया है कि उनकी योग्यता को लेकर लगाता शिकायत मिल रही थी. इसी आलोक में यह नोटिस भेजा गया है.
13 दिसंबर 2022 को ही अल कबीर पॉलिटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल वारिस सरवर इमाम को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के कुलसचिव ने चिट्ठी लिख कर अपनी योग्यता साबित करने को कहा है.
प्राचार्य को अपना योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेजों सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है. भेजे गए पत्र में कुलपति ने कहा है कि उनके द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में प्राचार्य पद की योग्यता स्पष्ट नहीं हो पा रही है.
एआईसीटीई के द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में निर्गत डिफिसिएंसी रिपोर्ट के एआईसीटीई नॉर्म्स कॉलम में “नो” अंकित किया गया है. साथ ही विश्वविद्यालय के द्वारा गठित निरीक्षण समिति के प्रतिवेदन में भी एआईसीटीई नॉर्म्स के अनुरूप प्राचार्य नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है.
अब उन्हें अपने प्राचार्य पद की योग्यता साबित करने के लिए कुलपति कार्यालय में सभी साक्ष्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. जानकारी के मुताबिक अल कबीर पॉलिटेक्निक के छात्रों द्वारा पहले से कॉशन मनी को लेकर विवाद चल रहा है.
विवि से नोटिस मिलने के मामले में पूछे जाने पर प्रिंसिपल वारिस सरवर इमाम ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है और न ही उन्हें ऐसा कोई नोटिस झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से प्राप्त हुआ है. उन्होंने इस नोटिस के बारे में कुछ भी जानकारी होने से साफ इन्कार कर दिया.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।