उदित वाणी जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत श्रृष्टि गार्डन में बेनामी संपत्ति के मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उनकी पत्नी गरिमा सिंह को जमशेदपुर न्यायालय ने बरी कर दिया है. सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम निशांत कुमार ने दोनों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामले में कुल 16 लोगों की गवाही हुई थी, वहीं पुलिस की ओर से 78 प्रदर्श न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे. मामले को लेकर अखिलेश सिंह के अधिवक्ता प्रकाश झा ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. 29 मार्च 2017 को घटना के संबंध में बिरसानगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. दोनों पर आरोप था कि बिरसानगर में दूसरे के नाम से फ्लैट खरीदा है. पुलिस ने उक्त फ्लैट में छापेमारी की जहां से पुलिस को जमीन से संबंधित कई कागजात मिले थे. कागजातों के आधार पर पुलिस ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उनकी पत्नी गरिमा सिंह पर बेनामी संपत्ति का मामला दर्ज कराया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।