उदित वाणी, कांड्रा: गम्हरिया इंग्लिश स्कूल की छात्रा अकाशी पांडे ने कोलकाता में विगत 28 एवं 29 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तरीय पर आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में 45 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
स्वर्ण पदक लेकर वापस लौटने पर विद्यालय प्रबन्धन तथा पासा रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उसे सम्मानित किया गया। इस मौके पर पासा रिसोर्सेस के बिजनेस मैनेजर अभिजीत अग्रवाल तथा विद्यालय के निदेशक सुब्रतो रॉय ने आकाशी पांडे माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर शंकर दास, विद्यालय की सचिब शिप्रा पाल, प्रशासक रीमा बनर्जी, शिक्षिका चंदना सिंह, रूपम सिंह, मुकेश पाठक, श्वेता समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।