उदित वाणी, जमशेदपुर: आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने शनिवार को गोलमुरी चौक पर यातायात पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में 3478 लोगों ने हस्ताक्षर कर ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताया.
देशहित और यातायात व्यवस्था पर कन्हैया सिंह के तीखे सवाल
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कन्हैया सिंह ने पहलगांव में आतंकवाद की घटना में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्ति चाहता है. इसके लिए प्रधानमंत्री को कड़े फैसले लेने होंगे. देश आपके फैसलों की प्रतीक्षा कर रहा है.
यातायात व्यवस्था पर बोलते हुए कन्हैया सिंह ने गोलमुरी ट्रैफिक पुलिस की तुलना फिल्मों के खलनायकों से कर डाली. उन्होंने कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरुस्त होने के बावजूद पुलिस बेवजह लोगों को रोकती है. पुलिसकर्मी पेड़ों की आड़ में छिपकर चालान काटने के लिए घात लगाए रहते हैं. बिना हेलमेट देख बाइक सवारों पर ऐसे टूट पड़ते हैं जैसे वे कोई बड़े अपराधी हों.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में कई बार वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं, लेकिन पुलिस उल्टे उन्हीं पर मुकदमा कर देती है. ट्रैफिक थाना प्रभारी पर हर आधे किलोमीटर पर चेकिंग कर भयादोहन और जबरन वसूली का आरोप भी लगाया गया.
दुर्घटनाओं का कारण बनी ट्रैफिक पुलिस : आजसू
कन्हैया सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और दबाव बनाने की नीति से हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती. सवाल उठता है कि आखिर दोषी कौन है — ट्रैफिक पुलिस या आम जनता?
आंदोलन को मिला जनसमर्थन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवशंकर सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने आंदोलन का समर्थन करते हुए भविष्य में भी सहयोग देने का संकल्प लिया. इस मौके पर संजय सिंह, विमल मौर्य, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पांडेय, ललन झा, सहजादा खान, अरुप मलिक, देवाशीष चौधरी, हैरी एंथनी, मृत्युंजय सिंह, संगीता सिंह, मुंद्रिका सिंह, प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिंह, मुकेश कुमार, पिंटू सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।