उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड अलग राज्य आंदोलन में आम भूमिका निभाने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रहे शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर मंगलवार 8 अगस्त को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर पहुंचे। इस मौके पर आजसू पार्टी के द्वारा निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई।
साकची स्थित बोधि मैदान मे संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों की संख्या पार्टी के नेतागण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. अपने भाषण के दौरान पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उनकी नई सोच ,नई उर्जा के कारण इस राज्य का गठन हुआ। आज हम लोग संकल्प लें कि उसी जोश के साथ हम देश के सामाजिक और राजनीतिक दायित्व का निर्वाहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की परिकल्पना और उसके गठन की कल्पना निर्मल दा की थी और इसे उन्होंने अंजाम तक पहुंचाने का मजबूत आधार बनाया था।उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी को तैयार करने और संघर्षशील बनाने का श्रेय निर्मल दा को जाता है जिनके कारण झारखंड की चर्चा दिल्ली तक हुई थी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो के नेतृत्व में पढ़े लिखे लोगों को संगठित किया गया और आंदोलन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सब को शपथ दिला रहे हैं कि युवा संकल्प ले, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ निर्मल दा के सपनों को पूरा करेंगे। संकल्प सभा के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व मे निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई जो क़दमा के उलियान स्थित शहीद की समाधि बेदी पर शहीद को श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।