उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का छठा चरण रविवार को बारीडीह चौक पर आयोजित हुआ. इस अभियान का नेतृत्व राजेश चौधरी और चंदन सिंह ने किया.
जांच के नाम पर भयादोहन, मजदूरों पर अत्याचार
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि हेल्मेट, सीट बेल्ट और गाड़ी कागजात की जांच के नाम पर आम नागरिकों, विशेषकर मजदूर वर्ग को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में जिस प्रकार से जांच की आड़ में आर्थिक दोहन हो रहा है, वैसा अन्य जिलों में नहीं होता. कन्हैया सिंह का आरोप था कि यह पूरी प्रक्रिया केवल ट्रैफिक जवानों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें वरीय पुलिस अधिकारी भी अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा मांग-पत्र
उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से एक मांग-पत्र तैयार किया जा रहा है, जिसे उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा. यदि इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो पार्टी सड़क पर उतरकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी.
ट्रैफिक पुलिस को बदलना होगा रवैया: संजय मालाकार
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार ने कहा कि यह लड़ाई केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगी. जब तक ट्रैफिक पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाती, तब तक आजसू पार्टी आंदोलन जारी रखेगी.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, अजय सिंह (बबु), चन्द्रशेखर पांडे, मृत्युंजय सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, मंगल टुडू, देवाशीष चौधरी, प्रवीन प्रसाद, ललित सिंह, मुन्ना भाई, सुधीर सिंह, पर्वत किस्कू, अमित टोप्पो, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी, संजय साव, राहुल प्रसाद, आशीष, अमरेंद्र भारती, कर्ण सिंह, कुंदन सिंह, सरोज कुमार और नंदन मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।