उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के कोल्हान प्रमंडल में आजसू पार्टी के संगठन विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक निर्मल गेस्ट हाउस, जमशेदपुर में हुई, जिसमें आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के सभी केंद्रीय और जिला पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव, मंडल अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा चयनित पदाधिकारी भी दलमा हिलटॉप में एकत्रित होंगे. इस बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी उपस्थित रहेंगे.
उद्देश्य और कार्य
इस बैठक में केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बताया कि कार्य करने वाले पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर टास्क दिया जाएगा:
ग्राम संगठन का गठन – संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.
महिला इकाई की मजबूती – महिलाओं की एकजुटता और मजबूती पर ध्यान दिया जाएगा.
युवा संवाद कार्यक्रम – युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी.
नगर इकाई चुनाव – नगर इकाई के आगामी चुनावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
सोशल मीडिया टीम को सशक्त बनाना – डिजिटल प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने के उपायों पर चर्चा होगी.
सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति का महत्व
रामचंद्र सहिस ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी सदस्यों को बैठक में शामिल होने की सूचना दें और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला समिति को सक्रिय रूप से बैठक और तैयारी करनी होगी, ताकि कार्यक्रम सफल हो सके.
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेता
बैठक में केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, डोमन चंद्र टुडू, संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, ललन झा, चंद्रेश्वर पांडेय, प्रकाश विश्वकर्मा, सचिन प्रसाद, देवाशीष चौधरी, कृतिवास मंडल, निरंजन महतो, लालित सिंह, तनवीर आलम, परवीन प्रसाद, हेमंत पाठक, कामेश्वर प्रसाद, साहेब बागती, लक्ष्मण बाग, शेखर सहीस समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।