उदित वाणी, जमशेदपुर: गोबिंदपुर में जलापूर्ति बाधित होने से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. इस गंभीर समस्या को लेकर आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह को मुख्य आरोपी ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों जनप्रतिनिधि अपनी नाकामी छिपाने के लिए दूसरों के कार्यों पर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं.
‘जनप्रतिनिधि जनता को कर रहे हैं गुमराह’
अप्पू तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी स्थानीय विधायक ने अपना बताकर झूठी वाहवाही लूटी. इसी तरह, केंद्र सरकार, स्थानीय कंपनियों या सांसद द्वारा किए गए कार्यों पर भी अपनी मोहर लगाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि जलापूर्ति ठप होने के पीछे जिला प्रशासन और पेयजल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की भूमिका स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही है. तिवारी ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं की सच में चिंता होती, तो अब तक कई बार जल संकट का स्थायी समाधान निकल चुका होता.
आजसू ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
अप्पू तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर जलापूर्ति बहाल नहीं हुई, तो आजसू कार्यकर्ता पेयजल विभाग के कार्यालय में ताला जड़ देंगे. उन्होंने कहा कि अतीत में जब-जब जल संकट पैदा हुआ, आजसू पार्टी ने ठेकेदार और विभाग से समन्वय बनाकर जनता को राहत दिलाने का कार्य किया, लेकिन अब यह समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है, जो सरकार और प्रशासन की विफलता को दर्शाता है.
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस अल्टीमेटम पर क्या कार्रवाई करता है और जनता को कब तक राहत मिलती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।