उदित वाणी, जमशेदपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय प्रशासन से एक महत्वपूर्ण मांग की है. संगठन के प्रदेश सचिव मंडली सदस्य, शुभम कुमार झा ने कहा कि लगातार छात्र समुदाय की ओर से परीक्षाओं की मांग उठाई जा रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
असंतुष्ट छात्र समुदाय की चेतावनी
शुभम झा ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जेनेरिक पेपर और मैथड पेपर की परीक्षाएं आयोजित न कर, विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. यदि आगामी 15 दिनों में इस विषय पर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया, तो छात्र समुदाय उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
अन्य महत्वपूर्ण मांगें
इसके साथ ही संगठन ने कुछ अन्य मांगों का भी उल्लेख किया:
पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाए।
स्नातक के पुराने सिलेबस की सभी परीक्षाओं का आयोजन शीघ्र किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति
ज्ञापन सौंपने के दौरान एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव मंडली सदस्य शुभम कुमार झा के साथ संगठन की अन्य सदस्याएँ भी मौजूद थीं, जिनमें सबिता सोरेन, सगुण हांसदा, बबीता सोरेन, जतिन दास, जगदीश महाली, अमित दलाई, समीर कुमार महतो, किरण बेसरा, बालेमा, सूर्या, और नूतन बानरा शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।