उदित वाणी जमशेदपुर : झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने अवैध नकदी, मादक पदार्थ, हथियार, और बहुमूल्य सामग्री की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी है। इसी क्रम में, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक व्यक्ति को भारी मात्रा में सोना, चांदी, प्लैटिनम, और हीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई सक्षम प्राधिकारी से आदेश प्राप्त होने के बाद 27/28 अक्टूबर की रात लगभग 11:30 बजे से शुरू की गई थी, जिसमें चक्रधरपुर मंडल के उड़नदस्ता दल, टाटानगर पोस्ट के अधिकारी एवं बल, और सीआइबी/टाटा के कर्मचारी शामिल थे। पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण निरीक्षक श्री राकेश मोहन ने किया।
जांच दल ने स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर संदिग्ध रूप से एक व्यक्ति को अलग-अलग आकार के पार्सल पैकेट के साथ देखा, जो सुरक्षा उपकरणों और तैनात आरपीएफ कर्मियों से बचते हुए स्टेशन परिसर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। संदिग्ध हरकत को देखते हुए, गश्ती दल ने व्यक्ति को वीआइपी पार्किंग में रोक कर उससे पूछताछ की।
प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। गहराई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोना, चांदी के गहने, सिक्के और अन्य बहुमूल्य सामान लेकर आया है। नाम और पते के बारे में पूछने पर उसने अपना नाम विवेकानंद झा (उम्र 34 वर्ष), पिता का नाम गोपाल झा, और पता गौशाला नाला रोड, राजकुमारी अपार्टमेंट के पीछे, थाना जुगसलाई, जिला पूर्वी सिंहभूम, झारखंड बताया।
चूंकि व्यक्ति सामानों के वैध कागजात या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया और इन सामानों का उपयोग कहां और किस उद्देश्य के लिए किया जाना था, इसका स्पष्ट उत्तर भी नहीं दे सका, उसे गहन जांच के लिए टाटानगर पोस्ट लाया गया।
उड़नदस्ता दल के सहायक व्यय पर्यवेक्षक, जुगसलाई विधानसभा के पंजीकृत मूल्यांकन अधिकारी, और संबंधित विभागों की उपस्थिति में पार्सल पैकेट खोले गए। पैकेटों से बरामद किए गए सामग्री :
1. सोना: 1444.466 ग्राम, अनुमानित मूल्य 1,14,11,346 रुपये
2. चांदी: 51,000 ग्राम, अनुमानित मूल्य 31,82,400 रुपये
3. प्लैटिनम: 99.63 ग्राम, अनुमानित मूल्य 2,77,968 रुपये
4. हीरा: 4.9 ग्राम, अनुमानित मूल्य 9,07,900 रुपये
बरामद सभी सामग्री का कुल मूल्य लगभग 1,57,79,614 रुपये (एक करोड़ सत्तावन लाख उनहत्तर हजार छः सौ चौदह रुपये) आंका गया है। इन सामानों को सही रख-रखाव और सुरक्षित तरीके से रखने हेतु जीआरपी/टाटानगर के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों को इस मामले की सूचना दे दी गई है।
इस घटना से यह स्पष्ट है कि चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं और किसी भी अवैध गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा। चुनाव के दौरान ऐसे सभी प्रयासों के मद्देनजर प्रशासन सतर्कता को और अधिक मजबूत कर रहा है ताकि अवैध धन और बहुमूल्य सामग्री का उपयोग चुनाव प्रक्रिया में न हो।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।