राहुल गुप्ता के घर पर फायरिंग करने के मामले में जा चुका है जेल
उदित वाणी जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना इलाके में बुधवार को हुई मनप्रीत सिंह की हत्या के मामले में जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक पुरानी रंजिश उसकी हत्या की वजह बनी है. पिछले दिनों हुई मारपीट के बाद गुस्साए युवक मौके के इंतजार में थे और जैसे ही मौका हाथ लगा घटना को अंजाम दे दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक मनप्रीत भी आपराधिक प्रवृति का युवक था. उसका नाम भालूबासा इलाके में हुई गोलीबारी के मामले में सामने आया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से वापस आने के बाद उसका युवकों से विवाद हुआ था.
यह भी बताते हैं कि जेल से निकलने के बाद वह पंजाब चला गया था. वहां से आज ही वापस लौटा था. गुस्साए युवकों को पता चल गई. चारो ने योजना के तहत बुधवार साढ़े चार बजे एग्रिको के शिव सिंह बगान स्थित मनप्रीत के आवास में पहुंचे.
मृतक मनप्रीत की फाइल फोटो
युवकों में राहुल, नवीन, अक्षय सिन्हा और गौरव गुप्ता शामिल थे. सभी एकबार में घर में घुसे और मनप्रीत को एक के बाद एक तीन गोली मार दी जो सिर, हाथ और पैर में मारी गई. गोली मारने के बाद सभी युवक चलते बने. मनप्रीत को गंभीर हालत में टीएमएच ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मनप्रीत टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व पदधारी कुलवंत सिंह खरेला का पोता था। मनप्रीत के भाई ने आरोप झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बॉडीगार्ड रह चुके कलिका सिंह के बेटे राहुल सिंह, गौरव गुप्ता, अक्षय सिंह और नवीन सिंह पर लगाया है.
घटना की जानकारी देते हुए भाई ने बताया कि उनकी मां ने फोन कर हत्या की जानकारी दी कि भाई की हत्या कर दी गई है. घर पर थे तभी चारों आरोपी दरवाजे को धक्का देते हुए घर में घुसे और उनकी मां के बालों को पकड़कर घसीटने लगे. इसी बीच राहुल ने पहले मनप्रीत पर फायरिंग कर दी जिसके बाद सभी ने मिलकर फायरिंग शुरू कर दी.
मनप्रीत जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद उसे धमकी दी गई कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इधर, सिटी एसपी के. विजय शंकर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. घटनास्थल से पुलिस को 10 खोखा बरामद हुआ है.
राहुल गुप्ता के घर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल जा चुका है मनप्रीत
मनप्रीत को पूर्व में सीतारामडेरा पुलिस ने 16 जुलाई 2021 को गैस एजेंसी के मालिक राहुल गुप्ता के घर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल भेज दिया था. जनवरी 2022 में जेल से आने के बाद परिवार वालों ने उसे पंजाब के गुरुनानक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए भेजा था.
सोमवार को वह जमशेदपुर स्थित घर आया था. इसकी जानकारी पर आरोपी घर पहुंचे और मनप्रीत की हत्या कर दी. मनप्रीत के शरीर पर सात गोलियां लगी हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के घर पर दस्तक दी पर सभी फरार बताए जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।