उदित वाणी, जमशेदपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में एआईडीवाईओ और एआईडीएसओ की ओर से साकची गोलचक्कर पर भी अग्निपथ योजना की प्रति जलाई गई और नुक्कड़ सभा की गई.
सभा को संबोधित करते हुए एआईडीवाईओ के झारखंड राज्य उपाध्यक्ष पतित पावन कुईला ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार अग्निपथ स्क्रीन जैसी युवा विरोधी नीति ला रही है और वहीं दूसरी तरफ प्रधान सेवक द्वारा अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया जा रहा है. एआईडीएसओ जमशेदपुर जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या व्याप्त है. युवा हताश और निराश है.
ऐसे में अग्निपथ जैसी स्कीम युवाओं के मनोबल को तोडऩे का काम करेगी. कार्यक्रम में एआईडीवाईओ झारखंड राज्य अध्यक्ष सुशांत सरकार, रूपा सरकार, देवा मुखी, गौतम महतो, राजू कुमार, बलराम बेरा, एआईडीएसओ की ओर से नगर सचिव सविता सोरेन, उपाध्यक्ष बबीता सोरेंन, कामेश्वर प्रसाद, झरना महतो, काजल कुमारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।