उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड वासी एकता मंच के संयोजक सह सांसद विद्युत वरण महतो तथा मुख्य संयोजक आस्तिक महतो ने जानकारी दी कि शनिवार, 21 जनवरी को दो वर्षों के अंतराल के बाद बिष्टुपुर गोपाल मैदान में पुन: ढोल, मांदर, धमसा की आवाज गूंजेगी. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है और उम्मीद से अधिक लोगों के जुटान होने की उम्मीद है. वे आज सोनारी स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. आयोजन स्थल में पंडाल का निर्माण जारी है. उक्त मेला में राजनीति व समाज के कई गण्यमान्य लोग शिरकत करेंगे. इसकी शुरुआत वर्ष 2006 में पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो, राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो के साथ मिलकर की गई थी, जिसे आज भी कायम रखा गया है. टुसु मेला में आकर्षक प्रतिमा, चौड़ल लेकर आनेवालों के लिये आकर्षक ईनाम राशि तय किये गये हैं. साथ ही बुढ़ी गाड़ी नाच तथा व्यक्तिगत साज-सज्जा करने में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले को पुरस्कृत किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा चुनका मार्डी, सुकांत बारी, सुखदेव महतो, बबलू महतो, उमानाथ झा, जुगल किशोर मुखी, अशोक सिंह, गोपाल महतो आदि मौजूद थे.
मेला में मिनी भारत का दिखेगा नजारा : आस्तिक
आस्तिक महतो ने बताया कि 21 को होनेवाले विशाल टुसु मेला में मिनी भारत का नजारा दिखेगा. यहां झारखंड के कई जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल तथा ओडि़सा के भी टुसुप्रेमी जुटते हैं. पूर्व में एक से डेढ़ लाख लोगों का जुटान होता था. कोरोना पर आंशिक राहत के बाद उम्मीद है कि दो से ढाई लाख लोगों का जुटान होगा. यह मेला अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाये रखने का एक माध्यम है, जिसमें सभी जाति व धर्म के लोग शामिल होते हैं.
स्व. साधु की धर्मपत्नी बनीं सह संयोजक
ईंचागढ़ के पूर्व विधायक सह मंच के संयोजक रहे स्व. साधुचरण महतो के पद पर उनकी धर्मपत्नी सारथी महतो (पूर्व जिला पार्षद, सरायकेला) को स्थान दिया गया है. इसके अलावा सह संयोजक के रुप में फणीन्द्र महतो, सुखदेव महतो तथा बबलू महतो को भी जोड़ा गया है.
आयोजन की तैयारी में लगी है युवाओं की टीम
आयोजन को लेकर मंच की युवा टीम दिनरात मेहनत कर रही है. पंडाल निर्माण की देखरेख सहित अन्य आवश्यक कार्य युवा टीम संभाले हुए है. मैदान में प्रतिमा, चौड़ल लेकर आनेवालों के अलावा वाहन पार्किंग आदि के लिये जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है. इस कार्य को संपन्न करने में कमल महतो, अशोक महतो, राजू बाबा, रामनाथ महतो, मनोज महतो, नकुल महतो, मनोज सिंह, ओपा सिंह, प्राण राय, श्रीनिवास राव, रोहित दास, जगदीश राव, बाला राव, राजेन गोप, रजनीश, शेखर राव, राजीव राजू, विशाल महतो, रोहित महतो, नरेन्द्र महतो, बिजय महतो, अनिल सिंह, अजय रजक, चिंटू, सपन महतो सहित अन्य शामिल है.
विजेताओं को मिलेगा आकर्षक ईनाम
अन्य को सांत्वना पुरस्कार
आयोजकों ने बताया कि टुसु, चौड़ल और बुढ़ी गाड़ी नाच में अव्वल आनेवालों को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे. टुसु के प्रथम विजेता को 31 हजार, द्वितीय-25 हजार, तृतीय-20 हजार, चतुर्थ- 15 हजार, पंचम-11 हजार, षष्टम-7 हजार व सप्तम विजेता को 5 हजार नगद राशि दी जाएगी. इसी तरह चौड़ल में प्रथम- 25 हजार, द्वितीय-20 हजार, तृतीय-15 हजार व चतुर्थ विजेता को 11 हजार की राशि मिलेगी. बुढ़ी गाड़ी नाच में प्रथम-15 हजार, द्वितीय-11 हजार, तृतीय-7 हजार व चतुर्थ विजेता को 5 हजार नगद राशि मिलेगी. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में निश्चित राशि दी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।