आईएसएल में जेएफसी और ओडिशा एफसी के बीच होगा मुकाबला
उदित वाणी, जमशेदपुर: दो साल के अंतराल के बाद जेएफसी अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. 11 अक्टूबर को जेएफसी का पहला मैच ओडिशा एफसी के साथ है. जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले मैच में दोनों टीमें जीत के लिए उतरेगी.
जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जेएफसी के हेड कोच एड्रियन नील ने बताया कि इसे लेकर हमारी टीम ने खासा मेहनत किया है. प्री सीजन अभ्यास भी हमारा अच्छा रहा.
हमारे लिए सबसे अच्छी बात है की टीम का कोई भी खिलाड़ी इन्ज्योर्ड नहीं है, अर्थात सभी खिलाड़ी फिट है. ओडिशा एफसी एक मजबूत टीम है. वह मैच का रुख बदलने की क्षमता रखती है. इसके लिए हमारे खिलाड़ियों को चौकन्ना रहना होगा. गोलकीपर टीपी रहनेश ने कहा कि बायो बबल के बाद हम अपने फैंस के सामने खेलेंगे, जो हम सब को रोमांचित कर देने वाला क्षण होगा.
मौके पर मीडिया मैनेजर मानस रस्तोगी भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि कि हीरो इंडियन सुपर लीग 2022 -23 के अंतर्गत मंगलवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का मुकाबला ओडिशा एससी के बीच संध्या साढ़े सात बजे से होगा.
मानसिक रूप से फिट है हमारे खिलाड़ी-जोसेप गोम्पाऊ
जेएफसी कोच जोसेप गोम्बाऊ ने कहा कि हम आने वाले सीजन के लिए बहुत उत्साहित हैं. लड़के कल के मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वे अच्छा मैच खेलने के लिए मानसिक रूप से फिट हैं.
हमारे पास अनुभव और ऊर्जा की एक अच्छी और संतुलित टीम है. हमारे पास अच्छे युवा और मध्यम आयु वर्ग के खिलाड़ी हैं, जिनके पास टीम के लिए ट्रॉफी जीतने का अनुभव है.
अच्छा फुटबॉल हम खेलेंगे-कप्तान
टीम के कप्तान नंदकुमार सेकर ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि जमशेदपुर एफसी के साथ यह मेरा तीसरा सीजन है. लड़कों ने पिछले सीज़न में बहुत अच्छा खेला है और हम इस सीज़न में भी उस गति को जारी रखना चाहते हैं.
सीजन का पहला मैच हमेशा दबाव डालता है लेकिन हम तैयार हैं और हमारा दिमाग साफ है कि हमें अच्छा फुटबॉल खेलना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।