उदित वाणी जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े और सरकारी अस्पताल एमजीएम अपनी लापरवाही के लिए लगातार सुखियों में रहता है. एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. शनिवार देर रात बच्चा और रविवार सुबह मां की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, परिजनों ने प्रबंधन पर मृत्यु प्रमाण पत्र भी देने से इंकार करने का आरोप लगाया है. दरअसल, सोनारी की रहने वाली 24 वर्षीय कृष्णा सीट को प्रसव के लिए 14 फरवरी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त डॉक्टरों ने परिजनों को बताया था कि कृष्णा की स्थिति नाजुक है इसलिए कुछ दिन इंतजार करे. शनिवार की रात कृष्णा को प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई. एमजीएम के डॉक्टरों ने कृष्णा को टीएमएच ले जाने की सलाह दी पर टीएमएच ले जाने के दौरान कृष्णा ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।