उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईसीएल की ओर से होने वाले जाम@स्ट्रीट का आयोजन रविवार 29 जनवरी को मेन साकची चौराहे से ओल्ड बुकस्टोर वाले लाइन में होगा.
हमेशा की तरह इस बार भी खेल के साथ विभिन्न गतिविधियां होंगी. टाटा स्टील यूआईसीएल की प्रवक्ता सुकन्या दास ने बताया कि बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे, ग्राउंड शतरंज के साथ इस बार बहुत कुछ हैं.
साहसिक खेल, ज़ुम्बा, योग, चारकोल पेंटिंग, फेस पेंटिंग, पॉटरी मेकिंग से लेकर टैटू का स्टॉल आकर्षण का केन्द्र होगा. इसके अलावा संगीत, हेल्थ ड्रिंक, चाय, नाश्ता के साथ कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी होंगे.
दास ने शहरवासियों से इस जैम स्ट्रीट में शामिल होने का आह्वान किया है और कहा कि वे आएं और अपने आप को एक्सप्लोर करें. उल्लेखनीय है कि कोरोना के पहले केवल बिष्टुपुर में जैम स्ट्रीट का आयोजन होता था. लेकिन कोरोना के बाद बिष्टुपुर के अलावा बारीडीह में इसका आयोजन हो चुका है. साकची के बाद बताया जा रहा है कि इसका आयोजन सोनारी और टेल्को में भी होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।