उदित वाणी, जमशेदपुर: बंगलुरू आधारित आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) और डेटा इंजीनियरिंग कन्सलटिंग फर्म एफाइन की ओर से बिष्टुपुर के एक होटल में 10-11 जून को चले रिक्रूटमेंट ड्राइव का जबर्दस्त रिस्पांस रहा. इस ड्राइव में पांच सौ से ज्यादा उम्मीदवारों का ऑनलाइन और ऑफलाइन इन्टरव्यू हुआ.
इन्टरव्यू में सफल रहे उम्मीदवारों को अगले सप्ताह तक ऑफर लेटर मिल जाएगा. इसके जरिए डेटा साइंस एंड बिजनेस एनालिस्ट पदों के पेशेवरों का चयन किया जाएगा. एफिन के सीईओ और सह संस्थापक मानस अग्रवाल ने बताया कि जमशेदपुर में हुए रिक्रूटमेंट ड्राइव का रिस्पांस काफी अच्छा रहा है.
हमारी कोशिश रही कि जमशेदपुर के अलावा पूर्वी भारत के दूसरे शहरों में भी ऐसे ड्राइव चलाएं, ताकि इस क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिल सके. जमशेदपुर के युवाओं के लिए यह विशेष अवसर था, जो जमशेदपुर में रहते हुए काम करना चाहते हैं. कंपनी जमशेदपुर से हायरिंग कर रही है, ताकि लोगों को अपना बेस छोड़ने की जरूरत नहीं पड़े.
बेहतर अवसर की तलाश कर रहे वैसे युवा, जो इन तकनीक मसलन SQL, Python, Pyspark, Scala, AWS Redshift में कुशल है और कम से कम डेढ़ साल का अनुभव रखते हैं, वे ऐसे ड्राइव में भाग लिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।