उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति डॉ. गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में एफिलेशन कमेटी की बैठक हुई। इसमें आठ निजी बीएड कॉलेजों को कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से संबद्धता प्रदान की गई। इस बैठक में पिछले दिनों बीएड कॉलेजों के निरीक्षण के क्रम में पाए गए तथ्यों की पावर प्वाइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में बीएड के संचालन को तीन साल के लिए सशर्त संबद्धता प्रदान की गई, लेकिन करीम सिटी कॉलेज को यह संबद्धता प्राप्त करने के लिए तीन मार्च 2023 तक कालेज के छात्रों के लिए खेल का मैदान उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है।
अगर निर्धारित तिथि तक करीम सिटी कॉलेज मैदान की उपलब्धता नहीं दिखा पाता है तो इस कॉलेजे को भी एक साल के लिए ही संबद्धता विस्तार दिया जाएगा। बहरहाल, गुरुवार को बैठक में एफिलिएशन कमेटी ने रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन गितिलता, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन कदमा, स्वामी विवेकानंद कालेज शालबनी, जामिनी कांत महतो बीएड कॉलेज, जामिनी कल्याणी बीएड कॉलेज सालबनी, मधूसूदन महतो बीएड कॉलेज चक्रधरपुर, श्रीनाथ इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन, इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन सरायकेला को नए सत्र में नामांकन के लिए एक साल की संबद्धता प्रदान की।
इस दौरान चांडिल स्थित आशु किस्कू-रवि किस्कू मेमोरियल कॉलेज की संबद्धता को पेंडिंग रखा गया है। कॉलेज की सुविधाओं को पर्याप्त न मानते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। कमेटी की ओर से इस बार जामिनी कल्याणी कॉलेज को 50 सीटों के लिए और अन्य सभी कॉलेज को 100-100 सीटों पर बीएड में नामांकन की स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर, वित्त पदाधिकारी डॉ. पीके पाणि, सीसीडीसी डॉ. मनोज कुमार महापात्र, सदस्य राजेश शुक्ला, जेबी तुबिद समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
अर्का जैन, गांधी कॉलेज व रंभा कॉलेज को बीएससी नर्सिंग के लिए मिली संबद्धता
बीएससी नर्सिंग कोर्स का विस्तार व संबद्धता के लिए तीन कॉलेजों ने आवेदन दिया था। विचारोपरांत अर्का जैन विश्वविद्यालय गम्हरिया, रंभा कॉलेज गितिलता, गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग को बीएससी नर्सिंग की संबद्धता का विस्तार नए सत्र 23-27 के लिए दिया गया। साथ ही फार्मेसी के लिए ऊषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को संबद्धता प्रदान की गई। नर्सिंग में 60-60 तथा फार्मेसी में 100-100 सीट की अनुमति दी गई है। बीडीएस एवं एमडीएस के लिए अवध डेंटल कॉलेज को संबद्धता प्रदान की गई।
एनईपी प्रथम सेमेस्टर पर ऑनलाइन होगी चर्चा
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर, वित्त पदाधिकारी डॉ. पीके पाणि, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास ने महाविद्यालय के प्राचार्यो के साथ एनईपी प्रथम सेमेस्टर के कक्षाओं के संचालन पर विस्तृत से विचार विमर्श किया। किस तरह की असुविधा हो रही है इस पर भी बात की गई। इसमें सहमती बनी कि सारी परेशानियों, असुविधाओं तथा शंकाओं को दूर करने के लिए सारे कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं छात्रों के साथ ऑनलाइन कार्यशाला दो मार्च को आयोजित की जायेगी। इसमें डिजिटल बोर्ड के माध्यम से सभी कॉलेज जुड़ेंगे। कार्यशाला में प्रथम सेमेस्टर के कोर्स व नई शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।