राज्य भर में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने केयू में दाखिले को किया आवेदन
उदित वाणी, जमशेदपुर: यूजी में नामांकन की प्रक्रिया कोल्हान विश्वविद्यालय व जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में शुरू कर दी गई है. पिछले दिनों महिला विवि में आवेदन के आधार पर प्रथम मेधा सूची जारी कर दी गई थी, जबकि कोल्हान विवि ने बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए यूजी में दाखिले को आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी थी.
अब यहां 22 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा. इधर, जमशेदपुर विमेंस विवि में प्रथम मेधा सूची के आधार पर दाखिला शुरू कर दिया गया है. जिन छात्राओं का नाम मेधा सूची में होगा, वे 20 अगस्त तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन करा सकती हैं.
सत्यापन के बीच ही 17 अगस्त से प्रथम सूची से नामांकन शुरू कर दिया गया, जो 25 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद द्वितीय मेधा सूची 27 अगस्त को जारी की जाएगी. 27 से ही दस्तावेज का सत्यापन भी शुरू कर दिया जाएगा.
द्वितीय सूची से 27 से 30 अगस्त तक दाखिला लिया जाएगा. तीसरी मेधा सूची 31 अगस्त को जारी की जाएगी. इससे 31 अगस्त से तीन सितंबर तक दाखिला लिया जाएगा. वहीं, इस बीच कोल्हान विश्वविद्यालय ने एक नया रिकार्ड कायम किया है.
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कोल्हान विवि में इस सत्र से चार वर्षीय स्नातक की पढ़ाई आरंभ होना है. इसमें नामांकन को लेकर चांसलर पोर्टल में विद्यार्थियों से आवेदन मांगा जा रहा है.
इसके तहत अब तक राज्य के अन्य विश्वविद्यालय की तुलना में सबसे अधिक विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि में नामांकन के लिये आवेदन किया है. कोल्हान विवि में लगभग 36,101 विद्यार्थियों ने यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन को लेकर आवेदन किया है.
वहीं, रांची विश्वविद्यालय के लिये 19,642 तथा वीमेंस यूनिर्वसिटी जमशेदपुर के लिये 6,425 छात्राओं ने आवेदन किया है. इसी तरह बीबीएमकेयू धनबाद के लिये 14,260 तथा डीएसपीएमयू रांची के लिये मात्र 24,272 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
कोल्हान विवि में 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. विद्यार्थी 100 रुपये जमा कर नामांकन के लिये आवेदन कर रहे हैं. सभी प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है.
25 अगस्त को प्रथम मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी. विवि ने सभी कॉलेज प्रभारियों को आदेश दिया है कि सूची प्रकाशन होने के बाद अपने-अपने कॉलेजों में नामांकन पर तेजी लाया जाये.
यूजी सेमिस्टर वन में नामांकन को लेकर कॉलेज अपने स्तर से कमेटी तैयार करें, ताकि भीड़ होने की स्थिति में तैयार रह सकें. कोल्हान विवि के डीएसडब्लयू डॉ. एससी दास ने कहा कि चांसलर पोर्टल में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
विद्यार्थी 100 रुपये शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं. राज्य के अन्य विवि की तुलना में इस बार सबसे अधिक विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आवेदन किया है, जो एक गर्व की बात है.
विवि में नई शिक्षा नीति के तहत इस बार चार साल की स्नातक डिग्री होगी. नए सिलेबस के तहत विद्यार्थी का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. 22 अगस्त दोपहर 1 बजे तक नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।