751 सीटों पर होगा दाखिला, 150 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित
एनएआईटी में इस साल से कम्प्यूटेशनल मेकेनिक्स का नया कोर्स, 30 सीटों पर होगा दाखिला
उदित वाणी, जमशेदपुर: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा-2022) ने सोमवार देर रात एनआईजी जमशेदपुर समेत देश भर के आईआईटीज और एनआईटीज में होने वाले दाखिला के नियमों के साथ ही सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है.
यही नहीं 11 सितंबर को जेईई एडवांस के रिजल्ट निकलते ही उसकी काउंसलिंग का प्रोग्राम भी जारी कर दिया है. नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर में इस साल सीटों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
लेकिन इस साल से एक बीटेक स्तर पर नया कोर्स शुरू किया जा रहा है. कम्प्यूटेशनल मेकेनिक्स में नया कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसमें सीटों की संख्या 30 होगी. यह सीटें मेटलर्जी और सिविल से काटकर बनाई गई है.
बीटेक में 751 सीटें
संस्थान के बीटेक कोर्स में कुल सीटों की संख्या 751 होगी, जिसमें से 150 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी. यानि कुल सीट की लगभग 20 फीसदी सीटें लड़कियों के नाम होगी.
इसके अलावा लड़कियां ओपेन केटेगरी में भी दाखिला ले सकती है. यानि एनआईटी में कम के कम इस साल 20 फीसदी लड़कियों का दाखिला होगा ही. ओपेन केटेगरी में अगर लड़कियां दाखिला लेती है तो लड़कियों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा भी हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने देश भर के आईआईटी और एनआईटी में लड़कियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए पहले 14 प्रतिशत और अब 20 फीसदी सीटें सुरक्षित करने का फैसला लिया है.
जब लड़कियों के लिए सीटें सुरक्षित नहीं थी, तब उनकी संख्या कुल विद्यार्थियों की केवल 6 से 8 फीसदी के बीच थी. लड़कियों की संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार ने सारे स्ट्रीम में सुपरन्यूमेररी (अतिरिक्त) सीट को सृजित किया गया है.
इससे लड़कियों को अब आईआईटी और एनआईटी सरीखे संस्थानों में दाखिला आसान हो गया है. उनका रैंक पीछे होने के बावजूद उन्हें इन संस्थानों में दाखिला मिल जाता है.
आधी सीटें झारखंड के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित
एनआईटी जमशेदपुर की आधी सीटें झारखंड के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेन्ट्स झारखंड से बारहवीं की पढ़ाई किया हो और उसका यहां पर डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो.
शेष आधी सीटों पर देश के दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को दाखिला मिलता है. मसलन 751 सीटों में से आधी सीटों पर झारखंड और आधी पर बाहरी का दाखिला होता है. झारखंड के उम्मीदवारों का बाहरी के बजाय कम रैंक में ही दाखिला मिलता है.
एनआईटी जमशेदपुर-किस स्ट्रीम में कितनी सीटें
स्ट्रीम सीटों की संख्या
1.सिविल इंजीनियरिंग 99
2.कम्प्यूटर साइंस 116
3.इलेक्ट्रिकल 114
4.इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 116
5.मेकेनिकल 115
6.मेटलर्जी 99
7.प्रोडक्शन 62
केटेगवरी वाइज सीटें
केटेगरी सीटों की संख्या
1.ओपन 304 (पीडब्ल्यूडी-18)
2.ईडब्ल्यूएस 75 (पीडब्ल्यूडी-05)
3.एससी 113 (पीडब्ल्यूडी-07)
4.एसटी 56 (पीडब्ल्यूडी-04)
5.ओबीसी 203 (पीडब्ल्यूडी-12)
काउंसलिंग 12 सितंबर से
देश भर के आईआईटी समेत एनआईटी और ट्रिपलआईटी में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी. जोसा की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार 12 सितंबर सुबह 10 बजे से अपना रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करेंगे.
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट देने वाले उम्मीदवार 17 सितंबर से अपना रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करेंगे. उम्मीदवारों की च्वाइस फिलिंग के आधार पर मॉक सीटों का पहला आबंटन 18 सितंबर और दूसरा 20 सितंबर को होगा. 20 सितंबर को सुबह 10 बजे के बाद उम्मीदवार सीटों को लॉक कर सकेंगे.
21 सितंबर को लॉक की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और 22 सितंबर को वेरिफिकेशन के बाद 23 सितंबर को पहले चरण की सीटों का आबंटन कर दिया जाएगा. मॉक आबंटन में उम्मीदवारों को यह पता चलता है कि उनके रैंक के आधार पर कौन से संस्थान में कौन सा कोर्स मिल रहा है.
अगर कोई उम्मीदवार अपने च्वाइस से सन्तुष्ट नहीं है और उसमें बदलाव करना चाहता है तो वह च्वाइस फिलिंग में बदलाव कर सकता है. इस च्वाइस फिलिंग के तहत जोसा दो बार मॉक सीट एलोकेशन करेगा, ताकि उम्मीदवारों को किस संस्थान में कौन सा कोर्स मिल रहा है, उसके बारे में बेहतर आइडिया हो सके और बीच में उन्हें अपनी च्वाइस फिलिंग में बदलाव करने का भी मौका मिलें.
ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि च्वाइस फिलिंग के पहले संस्थान और कोर्स को प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार कर लें. इसके लिए वे जोसा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पिछले साल के संबंधित संस्थान के संबंधित कोर्स की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक देख सकते हैं. इससे उन्हें च्वाइस फिलिंग करने में आसानी होगी.
पहले राउंड की सीटों का आबंटन 23 को
पहले राउंड में जिन उम्मीदवारों की सीटों का आबंटन 23 सितंबर को होगा है, उसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग 27 सितंबर को शाम पांच बजे तक होगी.
ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के साथ ही सीट बुक कराने के लिए फीस भी देना होगा. वैसे बाद के राउंड में उम्मीदवारों को बेहतर कोर्स और संस्थान के विकल्प खुले रहते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।