उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक ने सभी मेजर लिकेज की जाँच करने का निदेश दिया है. वहीं, नगर निगम के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की ओर से की जाने वाली मुख्य जलापूर्ति लाइन में आई मेजर खराबी को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम प्रारंभ कर दिया गया है. उक्त कार्य की निगरानी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही है, ताकि कार्य को शीघ्र संपन्न कराया जा सके.
इसकी वजह से कल नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी. हालांकि नमी होने के कारण कार्य में बाधा आ रही है, जिस कारण आज रात रात पंपिंग पूर्णतः बंद रहेगी.
विभिन्न वार्डों में टैंकर के द्वारा जलापूर्ति करायेगा नगर निगम नगर निगम के द्वारा बताया गया है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में टैंकर के द्वारा जलापूर्ति करवाई जाएगी.
जबकि प्रशासक ने अन्य मुख्य एवं पैरलल पाइप लाइन फिटरों के लिकेज की जांच करने के निर्देश दिए है. साथ हीं लोगों से अपील की है कि अगर उनकी जानकारी में कहीं भी पाइप लाइन लीकेज हो, तो इसकी जानकारी नगर निगम कार्यालय को उपलब्ध करायें.
उल्लेखनीय है कि नई जलापूर्ति कार्य को संपन्न करने का अनुमानित लक्ष्य अगस्त-2025 निर्धारित है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।