उदित वाणी, जमशेदपुर : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन नए लूक में दिखने लगा है. इसके प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो का नये सिरे से निर्माण हुआ है. रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को निर्माण का जिम्मा मिला था. इसने निर्माण को पूरा कर प्लेटफॉर्म को रेलवे को सुपुर्द कर दिया है. इन प्लेटफॉर्म पर फिलहाल मालगाडिय़ों का बी परिचालन होगा. यात्री टे्रनों का परिचालन बाद में होगा. स्टेशन के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए कई काम प्रगति पर हैं.
आरवीएनएल ने थर्ड लाइन के निर्माण के दौरान आदित्यपुर स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में तोडफ़ोड़ की थी. अब जब थर्ड लाइन का काम पूरा हो चुका है, तो प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य शुरू होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, स्टॉल और अन्य सुविधाएं प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएंगी.
फुटओवर ब्रिज पर शेड निर्माण जारी
प्लेटफॉर्म को जोडऩे वाले फुटओवर ब्रिज पर शेड बनाने का काम रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की देखरेख में जारी है. यह कार्य यात्रियों को मौसम से सुरक्षा देने के लिए किया जा रहा है.
टर्मिनल बनने की ओर आदित्यपुर स्टेशन
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन आदित्यपुर स्टेशन को टाटानगर का टर्मिनल बनाने की योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही पार्किंग और पोर्टिको का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, शौचालय और वाटर बूथ का काम पूरा हो चुका है.
रेस्टोरेंट ऑन व्हील भी शुरू होगा
स्टेशन पर यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट ऑन व्हील खोलने का आदेश चक्रधरपुर मंडल से दिया गया है. यह पहल यात्रियों के लिए एक नई और आकर्षक सुविधा साबित होगी.
इस बीच आरवीएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म रेलवे को सौंपे जा चुके हैं. थर्ड लाइन का काम सफलतापूर्वक पूरा हुआ है. अब प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए रेलवे तेजी से कार्य कर रहा है. जानकारों का कहना है कि आदित्यपुर स्टेशन के इस विकास से न केवल यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि रेलवे के माल परिवहन और संचालन में भी सुधार होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।