जेसीबी पॉकलेन की मदद से ध्व्स्त हुए 70 कच्चे-पक्के मकान
उदित वाणी, आदित्यपुर: रेलवे के द्वारा आज चावला मोड़़, आदित्यपुर के पास स्थित शर्मा बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे की भूमि पर अवैध रुप से निर्मित कुल 70 चिह्नित कच्चे और पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. उक्त कार्य जेसीबी पॉकलेन तथा र्प्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की मौजूदगी के बीच हुआ. स्थल पर उपस्थित रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में हीं वहाँ रेलवे लाईन के किनारे रेलवे की जमीन पर अवैध रुप से बसे लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया था. और उसके बाद रेलवे के द्वारा आजयह कार्रवाई की गई है. संपूर्ण कार्रवाई बिना किसी विरोध के पूर्ण हो गई. इस दौरान रेलवे की भूमि पर वर्षों से अवैध तरीके से बसे लोगों के चेहरे पर बेचारगी देखी गई, जो कि चुपचाप अपना आशियाना धव्स्त होते हुए देख रहे थे.
अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर बनेगा रेलवे ट्रैक साइडिंग
वहीं, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे के द्वारा उक्त स्थान (अवैध कब्जा से मुक्त कराई गई भूमि) पर रेलवे द्वारा ट्रैक रेलिंग मशीन (टीआरएम) स्थापित किया जायेगा. क्योंकि अवैध कब्जा और अतिक्रमण के कारण रेलवे को लाईन विस्तारीकरण का कार्य करने में परेशानी हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।