उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम गुरुवार से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेगा. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से आज माइकिंग अभियान चलाया.
प्रमुख क्षेत्रों में माइकिंग
खरकाई पुल, आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस टाइप चौक और निगम कार्यालय जाने वाले मार्गों पर माइकिंग की गई. माइकिंग के जरिए नागरिकों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. इस कार्रवाई का उद्देश्य आए दिन हो रहे ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है.
दुकानदारों में मचा हड़कंप
माइकिंग के बाद अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में खलबली मच गई. कई बड़े और छोटे दुकानदारों ने सड़क के हिस्से पर अवैध स्टॉल और शेड बनाकर कब्जा कर रखा है. इससे मार्ग संकीर्ण हो गया है, जिससे आम राहगीरों और वाहनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य मार्गों की समस्या
- आदित्यपुर थाना के सामने मुख्य सड़क पर बांस-बल्ली और सब्जी वालों के कब्जे के कारण सड़क बेहद संकीर्ण हो गई है.
- शेरे पंजाब चौक पर लोहे के स्थायी स्टॉल ने सर्विस मार्ग पर राहगीरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
दंडाधिकारी और बल की तैनाती
नगर निगम ने इस अभियान को सख्ती से लागू करने के लिए सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी से दंडाधिकारी और सशस्त्र बल की मांग की थी. इसके परिणामस्वरूप अभियान के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
नागरिकों से अपील
नगर निगम ने सभी से अपील की है कि वे अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें और स्वच्छ एवं सुगम यातायात के लिए सड़क मार्ग को खाली रखें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।