उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद ने कहा कि यह चुनाव 1932 के खतियान आधारित जमशेदपुरवासियों के अस्तित्व को स्थापित करने की लड़ाई है. क्यांेकि कांग्रेस पार्टी जमशेदपुर वासियों की पहचान को मिटाने वाले संवैधानिक प्रावधान लाने का घोषणा कर चुकी है. अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई जनता खुद लड़ रही है. उन्होंने कहा कि यहाँ 1932 के खतियान में अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है. और जनता का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है. साथ हीं इसी बात को लेकर वह चुनाव मैदान में भी उतरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनता की लड़ाई है. जनता के समर्थन से लड़ाई हो रही है. जनता के समर्थन से मैं चुनाव मैदान में उतरा हूँ. इसीलिए जन समर्थन का सहयोग मुझे प्राप्त है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।