उदित वाणी, जमशेदपुर: पुणे के उन्नीस वर्षीय शौकिया आदित्य गर्ग ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेले जा रहे टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालीफाइंग स्कूल 2025 के प्री-क्वालीफाइंग वन के पहले राउंड में छह अंडर 65 का स्कोर बनाकर बढ़त बना ली. शुरुआती दौर में बढ़त लेने के लिए आदित्य गर्ग ने एक बोगी की कीमत पर सात बर्डी लगाईं. पीजीटीआई क्यू स्कूल में अपना पहला प्रयास करते हुए गर्ग ने बर्डी लगाने के लिए पूरे दिन इसे झंडे के करीब पहुंचाया.
एमेच्योर सर्किट में उपविजेता रहे आदित्य ने कहा “आज मेरे टी शॉट और एप्रोच शॉट बहुत सटीक थे और इससे मुझे अच्छा स्कोर बनाने में मदद मिली. मैं दूसरे राउंड में भी इसे दोहराने की कोशिश करूंगा. सच तो यह है कि क्यू स्कूल में यह मेरी पहली शुरुआत है, पहले राउंड में अच्छा स्कोर मुझे आगे बढ़ने के लिए काफी आत्मविश्वास देता है.” चंडीगढ़ के विश्व प्रताप सिंह गिल पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।