उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. आवश्यक दस्तावेजों के बावजूद प्रक्रिया में हो रही देरी से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
विधायक ने लिया संज्ञान
नागरिकों की इस समस्या को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का मार्ग प्रशस्त किया. इसके तहत आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
तीन से सात फरवरी तक विशेष शिविर
विधायक के प्रयासों से तीन फरवरी से सात फरवरी तक आधार सुधार एवं निर्माण के लिए विशेष आधार सेवा कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर एग्रिको स्थित विधायक कैंप कार्यालय के समीप लगाया जाएगा, जहां नागरिक नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे और पहले से बने कार्ड में आवश्यक सुधार करवा सकेंगे.
नागरिकों को मिलेगी राहत
इस शिविर से क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. लोग बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के अपने आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे. इस विशेष सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।