2022-23 में DMFT से स्वीकृत योजनाएं:
– 111 आंगनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्धार
– 50 विद्यालयों में अतिरिक्त कमरा का निर्माण
– किसानों को सिंचाई में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सिंचाई नालों का निर्माण
– 3 छात्रावास का निर्माण: बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांदा प्रखंड में
उदित वाणी, जमशेदपुर: शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित डीएमएफटी की बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कार्यकारी एजेंसियों के साथ डीएमएफटी (District Mineral Foundation) से क्रियान्वित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2022-23 में डीएमएफटी से स्वीकृत योजनाओं में जिला में आंगनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्धार, विद्यालयों में अतिरिक्त कमरा निर्माण, सिंचाई नाला, छात्रावास आदि का निर्माण किया जा रहा है ।
समीक्षा के क्रम में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनके विभाग को आवंटित 10 योजनाओं में से 8 योजना में इस महीने के अंत तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 39 योजनाओं में से 35 में कार्य प्रगति पर है, 30 योजना में इस महीने के अंत कर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसका सभी कार्यकारी एजेंसियां विशेष ध्यान रखेंगी साथ ही लंबित योजनाओं को लेकर उन्होने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण हो इसे सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि 111 आंगनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्धार के अलावा डीएमएफटी से 3 छात्रावास का निर्माण बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांदा प्रखंड में किया जा रहा है।
गुड़ांबादा में नवनिर्मित छात्रावास में विद्युत और पेयजल का कार्य बाकी है। वहीं 50 से ज्यादा विद्यालयों में अतिरिक्त कमरा का निर्माण तथा किसानों को सिंचाई में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सिंचाई नालों का निर्माण किया जा रहा है । साथ ही पेयजल की भी योजनाएं डीएमएफटी से ली गी हैं।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी तथा सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद रहे।
District Mineral Foundation (DMF) is a trust set up as a non-profit body, in those districts affected by the mining works, to work for the interest and benefit of persons and areas affected by mining related operations.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।