
उदित वाणी, जमशेदपुर : गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष कदम उठाया है। टाटानगर होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। यह सुविधा 2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगी। रेलवे के इस निर्णय से ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सबसे अधिक लाभ टाटानगर होकर चलने वाली 12891/12892 बांद्रागपोसी–पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों को मिलेगा, जिसमें एक एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच जोड़ा जा रहा है। गर्मी के मौसम में यह व्यवस्था यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी।
इन ट्रेनों में जोड़े गए हैं अतिरिक्त कोच
12891/12892 बांद्रागपोसी-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस
अतिरिक्त कोच: एसी 3 टियर इकोनॉमी
अवधि: 2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025
रूट: ट्रेन टाटानगर होकर गुजरती है।
12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस / 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस
अतिरिक्त कोच: एक-एक चेयर कार
अवधि: 1 जून 2025 से 30 जून 2025
लाभार्थी यात्री: दैनिक अप-डाउन करने वाले व्यवसायी एवं ऑफिस यात्री।
12882 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस / 12881 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
अतिरिक्त कोच: एसी 3 टियर इकोनॉमी
अवधि: 1 जून 2025 से 30 जून 2025
रूट: शालीमार–पुरी के बीच लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ।
रेलवे का यात्रियों को सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुकिंग करते समय इन अस्थायी सुविधाओं की जानकारी अवश्य लें। साथ ही यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं ताकि वे गर्मी के मौसम में बिना भीड़ के सुगम और आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकें।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि टाटानगर होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या गर्मी की छुट्टियों में काफी बढ़ जाती है। ऐसे में यह अस्थायी सुविधा यात्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी और ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का दबाव भी कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।
रेल मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया—
“हर साल गर्मी की छुट्टियों में लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। हमारा प्रयास है कि हर यात्री को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिले।”
यात्रियों की प्रतिक्रियाएं
यात्रियों ने रेलवे की इस पहल का स्वागत किया है। टाटानगर स्टेशन पर मिलने वाली भीड़ से राहत मिलने की उम्मीद जताते हुए स्थानीय निवासी शिवानंद महतो ने कहा—
“हर बार गर्मी की छुट्टियों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस बार कोच बढ़ने से टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और सफर भी आरामदायक होगा।”
वहीं कॉलेज छात्रा नैना अग्रवाल ने कहा—
“जनशताब्दी में चेयर कार की संख्या बढ़ना हमारे जैसे छात्रों के लिए राहत की बात है जो पढ़ाई के लिए अकसर सफर करते हैं।”
रेलवे की इस अस्थायी व्यवस्था से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। टाटानगर समेत क्षेत्रीय रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को सुझाव है कि वे ट्रेन नंबर, तिथि और कोच की जानकारी समय रहते ऑनलाइन या रेलवे पूछताछ केंद्र से प्राप्त करें। गर्मियों के मौसम में रेलवे की यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा की दिशा में एक स्वागतयोग्य कदम है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।