उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के युवाओं में रंगमंच के प्रति रुचि को बढ़ावा देने हेतु गीता थिएटर के सौजन्य से आयोजित 10 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का समापन आज 10 अप्रैल को हुआ. यह कार्यशाला 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल 2025 तक चली, जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की.
कार्यशाला के मुख्य बिंदु
इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को अभिनय कला, संवाद अदायगी और मंचीय प्रदर्शन की बारीकियों से अवगत कराया गया. साथ ही नाटक और नुक्कड़ नाटक के विभिन्न पहलुओं पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया.
बिहार (भागलपुर) और कोलकाता से आए अनुभवी थिएटर प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को अपने अनुभव से रूबरू कराया. मंच नाटक के साथ-साथ गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे युवा भविष्य में इस क्षेत्र से जुड़कर आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकें.
प्रतिभागियों को मिला राष्ट्रीय मंच पर जाने का अवसर
कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों को नाटक की प्रस्तुति हेतु अवसर प्रदान किया गया. प्रदर्शन के आधार पर चुने गए श्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों को गीता थिएटर की ओर से 21–23 मई को हावड़ा (कोलकाता) और 24–27 मई को पुरी (ओडिशा) में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव में शामिल होने का सुनहरा मौका दिया जाएगा.
15 अप्रैल से पुनः 5 दिवसीय वर्कशॉप
गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्कशॉप की सफलता को देखते हुए 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक 5 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. जो युवा पहली कार्यशाला में शामिल नहीं हो सके, वे व्हाट्सएप नंबर 7209441698 या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से गीता थिएटर से नि:शुल्क जुड़ सकते हैं.
गर्मी की छुट्टियों में होगा नि:शुल्क समर कैंप
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निम्नवर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए नि:शुल्क समर कैंप आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. इसका उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी रंगमंच और कला के माध्यम से स्वस्थ अभिव्यक्ति का मंच मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।