उदित वाणी, जमशेदपुर: टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर के कक्षा 12वीं के छात्र अच्युतानंद साव ने हिंदुस्तान ओलिंपियाड 2025 में जिला स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
प्रार्थना सभा में हुआ सम्मान
मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य मुकेश कुमार ने अच्युतानंद को प्रमाण पत्र और पदक पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और मानसिक क्षमता का विकास होता है.
प्रतियोगिताएं बनती हैं विकास का आधार
प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष अनेक शैक्षणिक और बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. उन्होंने कहा कि ओलिंपियाड जैसी परीक्षाएं छात्रों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनती हैं. इसमें कक्षा 5वीं से छात्र भाग ले सकते हैं और इसमें रीजनिंग, गणित, विज्ञान एवं कंप्यूटर जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
पढ़ाई के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी ज़रूरी
प्राचार्य ने छात्रों से प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने, व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने और स्वयं को हमेशा अपडेट रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में केवल किताबी ज्ञान काफी नहीं, बल्कि बहुआयामी सोच और समझ भी आवश्यक है.
शिक्षक और प्रबंधन समिति ने दी बधाई
विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अच्युतानंद को विशेष बधाई दी गई. इस आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और छात्र की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।