उदित वाणी, जमशेदपुर: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम मंगलवार को घोषित हुए, जिसमें जमशेदपुर के लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र ऋत्विक वर्मा ने पूरे झारखंड को गौरवान्वित करते हुए ऑल इंडिया 115वीं रैंक हासिल की. इस सफलता के साथ ऋत्विक अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IPS) में चयनित हो गए हैं और देश सेवा का नया अध्याय प्रारंभ करेंगे.
शिक्षा और तैयारी : लोयोला से दिल्ली तक का सफर
ऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमशेदपुर के प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय में स्नातक किया. स्नातक के उपरांत वे दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे.
वर्तमान में आईपीएस ट्रेनिंग में हैं ऋत्विक
इससे पूर्व, ऋत्विक वर्ष 2023 में भी UPSC परीक्षा में सफल हुए थे. फिलहाल वे हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आईपीएस प्रोबेशनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
सफलता का श्रेय माता-पिता और स्पर्धा प्रकाशन को
ऋत्विक ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता प्रियंका वर्मा (प्रकाशक, स्पर्धा प्रकाशन), पिता अजय कुमार (पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक), तथा स्पर्धा प्रकाशन की पुस्तकों और मार्गदर्शन को दिया है.
छोटे भाई भी हैं प्रेरणा : एनडीए में ऑल इंडिया 29वीं रैंक
गौरतलब है कि ऋत्विक के छोटे भाई वेदांत मेहता ने भी UPSC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में ऑल इंडिया 29वीं रैंक हासिल की थी. वर्तमान में वे सेना में कैप्टन के पद पर अंबाला छावनी (कैंट) में पदस्थापित हैं.
ऋत्विक की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में हर्ष का माहौल है, बल्कि लोयोला स्कूल, शिक्षकों, और पूरे जमशेदपुर में गर्व की लहर दौड़ गई है. यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।