घटना स्थल का सीसीटीवी फूटेज मिला, कल मृतक के रिश्तेदार के पहुंचने के बाद होगा अंतिम संस्कार
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्लांट वन के स्थायी कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग (53) की कंपनी परिसर में हुई संदेहास्पद मौत के मामले में बुधवार को दिन भर मामले की जांच और परिजनों के साथ वार्ता होती रही.
मामले में मृतक की पत्नी ने कंपनी में स्थायी नौकरी की मांग रखी है. इसे लेकर परिजनों की टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के साथ लगातार बातचीत चल रही है.
यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश है कि मृतक के परिजनों को न्याय मिलें और उसे नौकरी भी. कंपनी नौकरी देने को भी राजी हो गई है. इस पर कल तक अंतिम फैसला हो जाएगा.
मृतक के परिजन के गुरुवार को शहर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. उधर, पत्नी ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है और कहा है कि उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए ताकि वह अपने तीन बच्चों का लालन-पालन कर सके.
घटना स्थल का मिला सीसीटीवी फूटेज
टाटा मोटर्स प्रबंधन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हम प्रशासन की ओर से की जा रही जांच में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. घटना स्थल के सीसीटीवी फूटेज भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
कंपनी के नियमों के तहत परिजन को मुआवजा मिलेगा. पत्नी की ओर से नौकरी की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक शीर्ष प्रबंधन की ओर से अप्रूवल नहीं आया है. इस पर गुरुवार को अंतिम फैसला होगा. इसी दिन मृतक की ऑटोप्सी भी होगी.
आत्महत्या के मामले में नहीं मिलती है नौकरी
जांच में अगर यह आता है कि मृतक ने आत्महत्या की है तो उस केस में नौकरी नहीं मिलती है. लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन कंपनी परिसर में दुर्घटना के साथ ही दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
यही नहीं इस पूरे मामले को फैक्ट्री इन्स्पेक्टर ने गंभीरता से लिया है और इसे प्रबंधन की लापरवाही करार दिया है. उल्लेखनीय है कि मुकुल डुंगडुंग का शव मंगलवार की शाम 5 बजे कंपनी परिसर के मेन्टेनेंस पिट में गिरा मिला था.
मुकुल सोमवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी में गया था और 24 घंटे तक कंपनी परिसर में उसका शव फंसा रहा और किसी को दिखी नहीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।