उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रधानटोला क्षेत्र में सोमवार को पाइपलाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई जानलेवा साबित हुई. खुदाई के दौरान करीब 24 वर्षीय दो युवक गड्ढे में गिर गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कृष्णा बास्के के रूप में हुई है, वहीं घायल युवक का नाम पंचू बताया जा रहा है. पंचू का इलाज एमजीएम अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त गड्ढे की मिट्टी काफी गीली थी, जिससे दोनों युवक फिसलकर उसमें गिर गए. कृष्णा की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि पंचू को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार कृष्णा आज ही पहली बार वहां काम करने गया था. हादसे ने उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. कृष्णा तीन भाइयों में सबसे छोटा था, जबकि उसके दो बड़े भाई पहले ही दुनिया छोड़ चुके हैं. सबसे दुखद यह कि मृतक की शादी अभी डेढ़ महीने पहले ही हुई थी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है. खुदाई स्थल पर न तो कोई बैरिकेडिंग थी और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे. सुरक्षा के न्यूनतम उपाय भी नहीं किए गए, जिससे राह चलते लोग भी अनजाने में जान जोखिम में डाल रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में भारी आक्रोश है और लोग ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ठोस सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने की भी मांग उठ रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।