उदित वाणी, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत शुक्रवार को एक पुराने टिस्को क्वार्टर को ध्वस्त करने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। मोहम्मद हिदायत नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जब वह गिराई जा चुकी इमारत से ईंट चुराने की कोशिश कर रहा था और अचानक असंतुलित दीवार उसके ऊपर गिर पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ध्वस्तीकरण कार्य के दौरान मोहम्मद हिदायत मौके पर पहुंचा और टूटे हुए भवन से ईंटें उठाने लगा। इसी बीच, एक जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई और वह उसकी चपेट में आ गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उसे बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और ध्वस्तीकरण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने की पोल खोलता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए, ताकि किसी की जान खतरे में न पड़े।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।