उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक टाटा स्टील के क्वार्टर में घुस गया. घटना रात करीब ढाई बजे हुई. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
ब्रेक फेल की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर क्वार्टर में जा घुसा. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ.
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है.
पुलिस कर रही जांच
गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक चालक का ब्रेक फेल होने का दावा कितना सही है और घटना में लापरवाही का कितना योगदान है. इस घटना ने इलाके के निवासियों में भय का माहौल बना दिया है, लेकिन समय रहते किसी की जान न जाने से लोगों ने राहत की सांस ली.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।