उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर टाटा मोटर्स द्वारा संचालित ABMP High School राहरगोड़ा में 62वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ. विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मानसी क्लब की सचिव रीना पदान और विशिष्ट अतिथि के रूप में मानसी क्लब की संयुक्त सचिव जे. दीपा फरनांडो ने शिरकत की. इस आयोजन का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ किया गया. समारोह में विवेक विद्यालय गोविंदपुर के प्राचार्य अवधेश सिंह, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोडा के प्रधानाध्यापक बीपी यादव, लक्ष्मी नगर मध्य और उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उमा पांडेय, विद्यासागर उच्च विद्यालय बामनगोड़ा की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा वर्मा सहित अन्य शिक्षाविद भी उपस्थित रहे.
स्वागत और संबोधन
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता रंजन ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए की. उन्होंने विद्यालय की खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया. मुख्य अतिथि रीना पदान ने अपने संबोधन में इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के खेल कौशल को बढ़ावा मिलता है और शिक्षकों का योगदान भी अत्यंत सराहनीय है.
प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस वर्ष की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 64 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. इन स्पर्धाओं में लड़कों और लड़कियों के लिए छह-छह ग्रुप थे, साथ ही चार हाउस (रेड, ब्लू, येलो, ग्रीन) में प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. लगभग 950 छात्र-छात्राओं ने इन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया. प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 75 मीटर और 4×100 मीटर रिले दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, ट्रिपल जंप जैसी प्रमुख खेलों के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए बुक बैलेंसिंग रेस, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, गोली चम्मच दौड़ और ओपन कैटेगरी में 800 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया.
विजेताओं को सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. विभिन्न वर्गों में आयोजित स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
• बालक वर्ग 100 मीटर दौड़
प्रथम – आयुष कुमार
द्वितीय – बसंत सोय
तृतीय – रोहित सिंह
• बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़
प्रथम – सुप्रिया कुमारी
द्वितीय – अंकिता गोराई
तृतीय – पायल कुमारी
• गोला फेंक (बालक)
प्रथम – लक्की कुमार
द्वितीय – सोमनाथ सोरेन
तृतीय – प्रदीप महतो
• लंबी कूद (बालिका)
प्रथम – सुप्रिया कुमारी
द्वितीय – अंकिता गोराई
तृतीय – रूबी दास
विशेष पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में बालक वर्ग में पीयूष कुमार और बालिका वर्ग में अंकिता गगराई को सम्मानित किया गया. इसके अलावा, 168 अंकों के साथ ग्रीन हाउस ने समग्र विजेता का खिताब जीता, जबकि ब्लू हाउस 158 अंकों के साथ उपविजेता बना. रेड हाउस और येलो हाउस क्रमशः तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहे.
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक तपन ग्वाला और दास ने किया. शिक्षिका आशा सुनीता मिंज ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।