उदित वाणी, जमशेदपुर: मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनुराधा कुमारी और श्वेता भारती के नेतृत्व में कॉलेज के विद्यार्थियों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर का भ्रमण किया.
मंदिर का इतिहास और जीर्णोद्धार
इस दौरान मंदिर से जुड़े असीम पाठक और साकेत गौतम ने विद्यार्थियों को मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार के प्रयासों के संबंध में भी छात्रों को बताया गया.
पाठक और गौतम ने विद्यार्थियों को बताया कि दो साल पहले तक इलाके के लोग शाम के समय मंदिर के आसपास फटकते तक नहीं थे. आज की स्थिति यह है कि लोग सुबह से लेकर शाम तक किसी भी वक्त मंदिर आते हैं और पूरे परिसर का भ्रमण करते हैं.
शैक्षणिक परियोजना का कार्य
भ्रमण के बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों को मंदिर के इतिहास, सनातन संस्कृति और धार्मिक महत्व पर एक अद्वितीय परियोजना का कार्य सौंपा. इस परियोजना के माध्यम से छात्रों को मंदिर के प्रति गहरी समझ और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों को सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।