उदित वाणी, जमशेदपुर: 8 मार्च 2025 को सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में भव्य पूजा का आयोजन किया गया. सुबह 7:00 बजे से मंदिर के कार्यकारिणी सदस्यों ने सुप्रभातम किया, जिसके बाद 8:00 बजे से श्रीवरी आराधना की गई. इस पूजा के दौरान मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगातार बना रहा, और वातावरण भक्ति से गूंज उठा.
श्री भगवान बालाजी का अभिषेकम
सुबह 10:00 बजे श्री भगवान बालाजी का अभिषेकम किया गया. अभिषेकम के दौरान गाय का दूध, दही, शहद, पान का पत्ता, नारियल, केला जैसी सामग्री से भगवान का अभिषेक किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में करीब 120 महिला और पुरुष भक्तों ने भाग लिया और पुण्य के भागीदार बने. अभिषेकम के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया, जो एक धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है.
धार्मिक महत्व पर विचार
सभापति कमला शर्मा ने अभिषेकम के बाद कहा, “श्री बालाजी भगवान का अभिषेक करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. भगवान उनकी कृपा से उन पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखते हैं.” उनका यह कथन भक्तों के मन में श्रद्धा और विश्वास का संचार करता है.
भगवान श्री बालाजी का मूल मंत्र जाप
शाम 4:00 बजे से भगवान श्री बालाजी का मूल मंत्र जापम किया गया. इस जापम में कई भक्तों ने भाग लिया, जिनमें पदमा, भानु, सोनी, साधना, रामादेवी, पार्वती, उमा, आरुणा, यस उमा, लता, दुर्गा, नूतन, प्रमिला, रानी, रामा टीचर, लक्ष्मी, प्रभाकर राव, डी रामु, रवि रामचंद्रन, मुकुंद राव, इन्नी रवि, प्रसाद राव, नरसिंह राव, संतोष राव, अप्पा राव ने सहयोग दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।