उदित वाणी जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर 5 स्थित हयात नगर में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अरशद अंसारी के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिवार के सदस्य और पड़ोसियों की मदद से उसे तुरं एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरशद की पत्नी शाहिदा ने बताया कि वह एक टायर दुकान में काम करता था।
शनिवार सुबह काम पर जाने के बाद जब वह घर लौटा तो घर के कुछ काम निपटाए और फिर बाहर चला गया। वापस आने के बाद वह घर के अंदर गया और दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। परिवार के लोग जब उसे बचाने पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
शाहिदा ने यह भी बताया कि अरशद नशे का सेवन करता था और पिछले कुछ समय से तनाव में था। उनकी शादी को मात्र एक साल हुआ था। वे मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी थे और पिछले 3-4 साल से हयात नगर में किराए के मकान में रह रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे के कारणों का पता चलेगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।