उदित वाणी, जमशेदपुर: तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मैच आज खेला गया.
मैच के लिए स्कूल के चारों हाउस को दो दलों में बांटा गया. प्रधानाचार्य जेपी होता, सचिव अभिषेक शर्मा, प्रशासक कृष्णा मोदक, उप प्रधानाचार्य अनीता नंदी, एक्टिविटी प्रभारी नौशाद रजिया, खेल प्रशिक्षक अंजलि सौरभ, खेल शिक्षक महेंद्र राउतिया ने मैच की शुरुआत की. पहले दिन बालिका वर्ग के खेल के पहले राउंड में लोटस हाउस और डैफोडिल हाउस के बीच मैच खेला गया.
जिसमें डैफोडिल हाउस विजेता हुआ। दूसरे राउंड में रोज हाउस और कॉसमॉस हाउस के बीच प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें रोज हाउस विजेता रहा. बालक वर्ग के पहले राउंड में रोज हाउस और डैफोडिल हाउस के बीच प्रतिस्पर्धा हुई जिसके विजेता रोज हाउस हुआ.
दूसरे राउंड में कॉसमॉस हाउस और लोटस हाउस के बीच मैच खेला गया जिसका विजेता लोटस हाउस हुआ.
अंतिम राउंड के विजेता
बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान – डैफोडिल हाउस
द्वितीय स्थान – रोज हाउस
तृतीय स्थान – लोटस हाउस
बालक वर्ग में
प्रथम स्थान – रोज हाउस
द्वितीय स्थान – लोटस हाउस
तृतीय स्थान – डैफोडिल हाउस
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।