उदित वाणी,जमशेदपुर : 20 हजार रूपए का आईपैड्स ट्रेन में छूट जाय और रेलवे को ट्वीट करने के दो घंटे के अंदर मिल जाय, तो आप इसे करिश्मा ही कहेंगे? मगर यह करिश्मा सच में हुआ है. शहर के अमित अग्रवाल के भांजे बुधवार को रांची से संबलपुर जा रहे थे, लेकिन वे अपने बोगी के अपर स्लीप पर अपना आईपैड्स छोड़ स्टेशन पर उतर गये. गाड़ी चले जाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनका आईपैड्स ट्रेन में ही रह गया है. बकौल अमित, मैंने तत्काल रेलवे के ट्वीटर पेज पर ट्वीट किया. ट्वीट करने के तीन मिनट के अंदर मुझे वाल्टेयर के डीआरएम का फोन आया और उन्होंने कहा कि हम आईपैड्स को ढू़ंढ रहे हैं. एक घंटे में मेरे आईपैड़्स की तस्वीर आ गई और पूछा गया कि यहीं है ना? कन्फर्म करने पर जल्द ही कूरियर से भेजने को कहा गया. अमित अग्रवाल बताते हैं-भले ही यह लोगों को करिश्मा लगता है लेकिन मेरे साथ ऐसा तीन बार हुआ है, जब ट्वीट का रिस्पांस तुरंत मिला. बनारस से मैं परिवार के साथ आ रहा था. मेरी सीट पर एक पुलिस वाला जबरन बैठ गया और मेरे को धमकी देने लगा. मैंने तत्काल रेलवे को ट्वीट किया और मुगलसराय में मेरी बोगी में 20 आरपीएफ के जवान आकर उसे हटाए और जेल ले जाने लगे लेकिन लिखित माफी पर उसे छोड़ा गया. एक बार गंदे बाथ रूम को लेकर ट्वीट किया तो तुरंत उसकी सफाई की गई. मेरा कहना है कि आज के दौर में ट्वीटर एक बहुत मजबूत हथियार है. अगर किसी के साथ ऐसी कोई अनहोनी घटना हो तो उसे तुरंत ट्वीट करना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।